Search
Close this search box.

कोरबा में जिंदा को मृत बताकर पटवारी ने बेच दी जमीन, गम्भीर आरोप…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा। कोरबा तहसील के पटवारी हल्का न.20,रा. नि.म.बरपाली के ग्राम गिरारी (श्यांग)निवासी शांति बाई ने कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए हल्का में पदस्थ पटवारी दिनेश कुमार सेन पर गंभीर आरोप लगाया गया है। कहा है कि पटवारी दिनेश कुमार सेन मेरे 1एकड़ 50 डिसमिल पुस्तैनी जमीन को मेरे व मेरे सभी हिस्सेदारों का फौती काटकर, दस्तावेजों में कूट रचना कर दलालों के माध्यम से विक्रय कर दिया है,जबकि सभी हिस्सेदार जिनकी फौती काटकर बिक्री कर दिया गया है जीवित हैं।शांति बाई ने जिलाधीश से न्याय की गुहार लगाई है,साथ ही जिलाधीश से निवेदन करते हुए मांग किया है कि पटवारी दिनेश कुमार सेन को पदमुक्त कर उस पर शीघ्र विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराया जाय।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी