Search
Close this search box.

जयदेवा गणेशोत्सव कटघोरा का भव्य आयोजन.. 17 को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक गायक दुकालराम यादव का कार्यक्रम.. अपने भजन से लोगों को करेंगे मंत्रमुग्ध.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा/कटघोरा 15 सितम्बर 2024 : कटघोरा नगर में गणेशोत्सव की धूम है कटघोरा का प्रसिद्ध जय देवा गणेशोत्सव समिति द्वारा कटघोरा का राजा की स्थापना कर छत्तीसगढ़ में अपनी अलग प्रसिद्धि बनाये हुए है। समिति द्वारा प्रतिवर्ष गणेश पूजा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। समिति ने बताया कि इस वर्ष 17 सितम्बर दिन मंगलवार को संध्या छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोकगायक व माता के जस गीत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दुकालराम यादव का जगराता का कार्यक्रम रखा गया है। समिति ने इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है।

जयदेवा गणेशोत्सव समिति ने आयोजन स्थल के पास स्टेडियम ग्राउंड में कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है जिसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है। दुकालराम यादव के जस गीत में अक्सर महिलाओं का झुपना देवी के उपस्थिति का एहसास होता है ऐसा मानना है। इसके पूर्व भी समिति ने प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख्तर का सफल कार्यक्रम का आयोजन कर चुका है निश्चित तौर पर लोकगायक दुकालराम यादव के कार्यक्रम में हज़ारो की संख्या में भीड़ रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट

जयदेवा गणेशोत्सव समिति द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोकगायक दुकालूराम यादव के कार्यक्रम में भारी भीड़ को देखते हुए कटघोरा पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में अत्यधिक भीड़ होने से बल की आवश्यकता पड़ेगी। किसी प्रकार की अनहोनी न होने पाए इसके लिए पुलिस के जवान हर तरफ तैनात रहेंगे। साथ जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यक्रम में सजग कोरबा के तहत लोगो को अवैध शराब , नशा, गांजा, जुआ, सायबर क्राइम जैसे अपराध से जागरूक किया जाएगा।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी