Search
Close this search box.

गौरेला पेंड्रा मरवाही ब्लड डोनर सीईओ डॉ संजय कुमार शर्मा ने पेश की मिसाल, अब तक 26 बार कर चुके हैं …रक्तदान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Pendra ब्लड डोनर dr Sanjay Kumar Sharma ने पेश की समाज सेवा की मिसाल,

गौरेला पेंड्रा मरवाही: रक्तदान के प्रति लगन किसी-किसी में होती है और वह भी ऐसी की पूरा जीवन ही रक्तदान को समर्पित कर दिया हो। जिले में रक्तदान पर जब ऐसे लोगों की चर्चा होती है तो एक ऐसा व्यक्तित्व सामने आता है जो मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी के साथ मानवता का धर्म निभा रहे हैं। वे हैं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा जनपद में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा,

डॉ संजय शर्मा अपने शासकीय कार्यों के साथ साथ वे रक्तदान को अपने जीवन का अंग बना चुके हैं। कई वर्षो से निरंतर रक्तदान कर रहे शर्मा 26 बार रक्तदान कर चुके हैं, लगातार रक्तदान कर इन्होंने मानवता की एक नई मिशाल पेश की है,

रक्तदान कर कई जिंदगियां बचाई,

डॉ संजय शर्मा का मानना है, कि हर व्यक्ति को हर 3 महीने में रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान के कई फायदे होते हैं. जिन्हें लोगों को समझने की आवश्यकता है. जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल जाने से उनकी जान बचाई जा सकती है और इस निःस्वार्थ सेवा के बदले में ईश्वर से यही प्रार्थना की जाती है, कि दाता और प्राप्तकर्ता दोनों को स्वस्थ और सुखी जीवन मिले.

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी