रायपुर: प्रदेश के राजस्व मंत्री पर तहसीलदारों के ट्रांसफर में अनियमितता का आरोप लगाने वाले कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष नीलमणि दुबे को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें बिना शासन के अनुमति के ट्रांसफर के मामले में मीडिया से बात करने और शासन के खिलाफ बयान देने के चलते निलंबित किया गया हैं।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, तहसीलदार नीलमणि का आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा अधिनियम का उल्लंघन है। ऐसे में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। निलंबन अवधि में उनका कार्यालय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला होगा।

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist