Search
Close this search box.

राकेश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष,पीयूष गुप्ता बने राष्ट्रीय सचिव  छत्तीसगढ़ से विनोद सिंह। और रमेश नेगी को भी दी गई जिम्मेदारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राकेश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष,पीयूष गुप्ता बने राष्ट्रीय सचिव

छत्तीसगढ़ से विनोद सिंह। और रमेश नेगी को भी दी गई जिम्मेदारी

कर्मचारी हित के मुद्दों पर बनी राष्ट्रीय टीम ,,,,,,,सभी राज्य हुए एक साथ

कर्मचारियों के अलग-अलग मुद्दों को लेकर जहां देश के प्रत्येक राज्यों में कर्मचारियों का अलग संगठन बना हुआ है और उनका विरोध समय-समय पर होता रहा है वहीं अब कर्मचारियों का एक संगठन कर्मचारी हित के मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय स्तर की तैयारी कर रहा है जिसमें आज एक बड़ी बैठक की गई। आज की इस बैठक में देश के कई राज्यों के कर्मचारी जुड़ते नजर आए जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार ,राजस्थान हरियाणा और पंजाब के साथियों ने शिरकत की,जिसमें संगठन की प्राथमिक जिम्मेदारी देते हुए सर्वसम्मति से राकेश सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ से,पवन खरे को राष्ट्रीय महासचिव मध्यप्रदेश से,राष्ट्रीय संयोजक नीरज आनंद बिहार से,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष,विनोद सिंह बस्तर से ,राष्ट्रीय सचिव पीयूष गुप्ता छत्तीसगढ़,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश नेगी छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कविता साहू मध्यप्रदेश को दी गई,आप सभी को बता दें कि आज की इस बैठक में पूरे देश के कर्मचारी के हित को ध्यान में रखते हुए यह चर्चा की गई कि जिस प्रकार देश में एक देश एक चुनाव ,एक देश एक पाठ्यक्रम की बात हो रही है ठीक इसी प्रकार देश में एक देश एक वेतनमान अर्थात केंद्रीय वेतनमान देश के समस्त राज्यों के कर्मचारियों के लिए लागू किया जाना चाहिए वहीं दूसरी मांग देश के समस्त कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए प्राथमिक मांग मेडिकल कैशलेस की सुविधा प्रदान करने की मांग रखी गई जिसमें देश के चुनिंदा अस्पताल एवं प्रत्येक प्रदेश के मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटलों में स्वास्थ्य की सुविधा मेडिकल कैशलेस के माध्यम से फ्री की जाए जिसमें मानव शरीर में होने वाली प्रत्येक बीमारी का इलाज हो सके,अगली मांग उन महिला कर्मचारियों के लिए रखी गई जिन्हें स्वास्थ्य विभाग में या अन्य विभागों में कैडर के नाम पर कम वेतनमान दिया जा रहा है ऐसे महिला कर्मचारी के लिए 2018 में जो कैडर बदल दिया गया उन कैडर को पुनः वापस करने की मांग पूरे देश में रखी गई आज की इस बैठक में यह तय किया गया की बहुत ही जल्द देश के अन्य राज्यों के साथियों को हम कर्मचारी हित की इन मांगों में जोड़ते हुए सरकार से मांग करेंगे और बहुत ही जल्द आंदोलन के माध्यम से आम कर्मचारियों तक इस मांग को पहुंचाएंगे। संपूर्ण जानकारी राष्ट्रीय सचिव पीयूष गुप्ता ने दी।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी