transfer order CG…. बड़ी संख्या में जनपद सीईओ के हुए तबादले, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जुगाड़ के सीईओ से चल रहे 2 जनपदों में अभी भी विभागीय सीईओ का इंतजार
रायपुर 24 अक्टूबर 2024। राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में जनपद पंचायत सीईओ के तबादले किये हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में सराकर ने 50 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले किये हैं। लेकिन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के 2 जनपदों में जुगाड़ के सीईओ से काम चलाया जा रहा है जिससे ग्रामीण अंचल के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं जारी लिस्ट में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के जनपदों में सीईओ के आदेश नहीं है फिलहाल

Author: रितेश गुप्ता
Professional journalist