गौरेला पेंड्रा मरवाही :- पेंड्रा नगरीय निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, लेकिन टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के भीतर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पेंड्रा नगर पालिका में निवर्तमान अध्यक्ष राकेश जालान को टिकट न दिए जाने के बाद दिग्गज नेताओं के इस्तीफे का दौर लगातार जारी है,अब कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री वार्ड नंबर 1 से निवर्तमान पार्षद और वर्तमान पार्षद प्रत्याशी प्रेमवती कोल ने पार्षद टिकट को वापस करने जिला अध्यक्ष को पत्र सौंपा है, और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
प्रेमवती कोल ने आरोप लगाया कि टिकट वितरण में भ्रष्टाचार और वरिष्ठ नेताओं की साजिशें शामिल हैं। टिकट बंटवारे के बाद पार्टी में असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है।
बता दें कि आज ही पेंड्रा कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, गौरेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमोल पाठक, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के उपाध्यक्ष शंकर पटेल जिला महामंत्री और निवर्तमान पार्षद जयदत्त तिवारी ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist