लड़ेंगे जीतेंगे- नगर पालिका परिषद् पेंड्रा अध्यक्ष पद प्रत्याशी राकेश जालान की विशाल नामांकन रैली कल,,,
गौरेला पेंड्रा मरवाही: नगर पालिका परिषद पेंड्रा के अध्यक्ष पद हेतु योग्य प्रत्याशी राकेश जालान कल 28 जनवरी 2025 मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जिसके लिए विशाल नामांकन रैली का आयोजन किया गया है, विशाल नामांकन रैली का आरंभ सुबह 10 बजे देवी चौरा तेंदुपारा पुरानी बस्ती से प्रारंभ होकर टॉकीज रोड़, दुर्गा चौक बस स्टैंड से शिशु मंदिर स्कूल होते हुए तहसील कार्यालय पहुँचेगी। राकेश जालान ने समस्त नगरवासियों से अपील की हैं की नामांकन रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपना आशीर्वाद प्रदान करे,

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist