गौरेला पेंड्रा मरवाही :- गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जब से कांग्रेस ने पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशिय की घोषणा की है। उसके बाद से पार्टी के पदाधिकारीयो के इस्तीफा देने का दौर लगातार जारी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता वार्ड नंबर 4 के निवर्तमान पार्षद और जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जय दत्ततिवारी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नगरी निकाय चुनाव में टिकट वितरण में हुए भेदभाव से असंतुष्ट होकर पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि कुछ देर पहले ही पेंड्रा कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष, गौरेला कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist