गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा नगर पालिका चुनाव में चुनावी समर जारी है, कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष की सूची जारी होने के बाद टिकट के दावेदारों की गहमागहमी थम गई है, और भाजपा भी अध्यक्ष प्रत्याशी की घोषणा कर चुका है,अब ऐसे में जीत के प्रबल निर्दलीय दावेदारों ने भी चुनावी बिगुल बजाया है, नगर के दिग्गज नेताओं ने अपनी ताल ठोकनी शुरू कर दी है,
नगर पालिका पेंड्रा निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी जगदंबा प्रसाद पसारी जी
जिसमें पेंड्रा के वरिष्ठ समाजसेवी और दिग्गज नेता जगदंबा प्रसाद पसारी भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है, जिससे पेंड्रा नगर पालिका चुनाव का समीकरण बदलता हुआ नजर आ है, गौरतलब है कि जगदंबा प्रसाद पसारी विगत कई दशकों से राजनीति और समाजसेवा में सक्रिय और लोकप्रिय रहे है, जिससे कारण नगर पालिका चुनाव अध्यक्ष बनने के प्रबल दावेदार है,
जगदंबा प्रसाद पसारी ने कहा कि केवल राजनीति करना ही उनका उद्देश्य नहीं है अपितु नगर पालिका परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही प्राथमिकता होगी, पैसे की राजनीति के जगह अब नगर में विकास की राजनीति होगी,

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist