पेंड्रा और गौरेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने दिया पार्टी से इस्तीफा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों की लिस्ट आने के साथ शुरू हुआ इस्तीफा देने का सिलसिला..
रायपुर:- गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से एक बड़ी खबर निकाल कर सामने आ रही है। नगर पालिका के अध्यक्ष पद हेतु पेंड्रा से पंकज तिवारी को नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी बनाए जाने पर पेंड्रा कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास और जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के उपाध्यक्ष शंकर पटेल ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
वहीं गौरेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमोल पाठक ने भी नगर पालिका चुनाव समिति के लिए गए निर्णय से असंतुष्ट होकर पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सभी ने अपना इस्तीफा पार्टी के जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव को सौंप दिया है।
जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने बताया कि सभी का इस्तीफा प्राप्त हुआ है विचारणीय है..

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist