कोरबा/पोंडी उपरोड़ा 2 सितम्बर 2024 : पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक में नल जल योजना के तहत कई ग्राम पंचायतों में कार्य किया जा रहा है। पानी टंकी निर्माण के साथ साथ पाइप लाइन भी लगाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन इन कार्यों कार्यरत मजदूर अन्य राज्यों से आकर अपना जीवकोपार्जन कर रहें है। लेकिन पानी टंकी के कार्य सबसे अधिक खतरा रहता है जिसमे ठेकेदार द्वारा अपने फायदे के लेकर मजदूरों की जान से खिलवाड़ करने में लगातार लापरवाही सामने आ रही है।
ताज़ा मामला आज पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोरबी ( सिंघिया ) से सामने आया हैं जहां आज एक मजदूर बिहार के अघरिया गांव से अपनी मजदूरी करने आये तबरेज आलम लगभग 30 फिट ऊंचे निर्माणाधीन पानी टंकी से नीचे गिर गया। 30 फिट की ऊंचाई स्व गिरने पर मजदूर तबरेज को सिर पर गंभीर चोटें आई और गंभीर रूप से घायल हो गया । जहां स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी। डायल 112 की मदद से घायल को कटघोरा सामुदातिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां घायल मजदूर को भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है।
ठेकेदार ने नही दे रहे मजदूरों को सुरक्षा उपकरण
बतादें की इस घटना में पानी टंकी निर्माण कर रहे कटघोरा के ठेकदार अनिल अग्रवाल ने इस घटना को एक हादसा करार दिया है और उसका उपचार उनके द्वारा कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराने की बात कही जा रही है। लेकिन इस हादसे की सबसे बड़ी वजह ठेकेदार की लापरवाही मानी जा रही है। पानी टंकी के निर्माण में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया होती है लेकिन ऐसे कामों में लापरवाही बरतते हुए ठेकेदार मजदूरों की जान के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं डरते। सेफ्टी विभाग भी इस तरह के कार्यों की निगरानी करने में लापरवाही दिखा रहा है और मजदूरों को अपनी जान से हांथ धोना पड़ता है।

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist