Search
Close this search box.

कटघोरा का राजा का नगर में हुआ भव्य स्वागत.. दगडूसेठ हलवाई की 21 फिट ऊंची प्रतिमा की झलक पाने सड़क पर उतरे लोग.. विधायक पटेल हुए शामिल.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा/कटघोरा 1 सितम्बर 2024 : गणेश चतुर्थी 7 सितम्बर को है जिसे लेकर कटघोरा का प्रसिद्ध “कटघोरा का राजा” जय देवा गणेशोत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्ष गणेश पूजा को भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है। इस वर्ष भी जय देवा गणेशोत्सव समिति के द्वारा गणेश पूजा बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी की जा रही है जिसके तहत इस वर्ष गणेश पंडाल को वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है। और कटघोरा का राजा इस वर्ष पुणे के प्रसिद्ध दगडूसेठ हलवाई के रूप में विराजमान होंगे। यह 21 फिट प्रतिमा राजनांदगांव जिले के थनौद गाँव के प्रसिद्ध राधे आर्ट गैलरी के कलाकारों द्वारा बनाई गई है। जय देवा गणेशोत्सव समिति द्वारा दो दिनों में राजनांदगांव से कटघोरा लेकर पहुंचे और रविवार 1 सितम्बर को भव्य शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश कराया गया। इस दौरान कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कटघोरा के कसनिया स्थित सेनानी पेट्रोल पंप से अहिरन नदी होते हुए कटघोरा नगर का भृमण कर शहीद वीर नारायण चौक स्थित पंडाल तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में डीजे, धुमाल, स्केटिंग रंगोली कलाकार ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए लोग लोग जमकर थिरके। शोभायात्रा में अनेक प्रकार की झांकी भी सम्मलित रही जिसे देखकर लोग अभिभूत हो गए। जगह जगह पुष्पवर्षा की गई। कटघोरा का राजा के नगर आगमन पर कटघोरा के नगर के लोग सड़क पर आकर अपने विघ्नहर्ता दगडूसेठ हलवाई का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान युवक, युवतियां डीजे व धुमाल की धुन पर जमकर थिरक रहे थे। इवेंट के द्वारा शहीद वीर नारायण चौक पर कटघोरा का राजा के स्वागत को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। जहां कटघोरा का राजा दगडूसेठ हलवाई की एक झलक पाने बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे।

कटघोरा का राजा छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान बना रहा-प्रेमचंद पटेल

कटघोरा का राजा की भव्य शोभायात्रा में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। शोभायात्रा के कटघोरा नगर के शहीद वीर नारायण चौक पर पहुंचने पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कटघोरा जयदेवा गणेशोत्सव समिति का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी अलग पहचान बना रहा है। समिति के युवा बड़ी मेहनत कर इस गणेश पूजा के आयोजन को प्रतिवर्ष एक भव्य रूप दे रहें हैं। विधायक श्री पटेल ने जयदेवा गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

कटघोरा पुलिस की रही चाकचौबंद व्यवस्था

जय देवा गणेशोत्सव समिति द्वारा कटघोरा का राजा के स्वागत को लेकर भव्य शोभायात्रा से पूर्व कटघोरा पुलिस प्रशासन भी पूरी तैयारी में रही। कटघोरा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व कटघोरा थाना प्रभारी ने शांरिपूर्ण शोभायात्रा को लेकर स्वयं मोर्चा संभाला और जगह जगह पर पुलिस बल को तैनात किया गया था। कटघोरा पुलिस ने शोभायात्रा के निकलने के पूर्व बिलासपुर मार्ग, कोरबा मार्ग को बेरिकेट लगाकर डायवर्ट किया गया ताकि भारी वाहन शहर के भीतर प्रवेश न करें और शोभायात्रा के दौरान कोई असुविधा न होने पाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी शोभायात्रा के आगे आगे चल रहे थे।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी