Gaurela pendra Marwahi:गांवों के विकास और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय मद के 15वें वित्त की राशि में मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत सेखवा में गजब घोटाला किया गया है। इस मद के लाखों रुपयों की बंदरबांट सरपंच, सचिव और ठेकदार के द्वारा किया गया हैं।
उपसरपंच पुष्पराज डायमंड ने कहा कि शासकीय राशि का सरपंच और सचिव के द्वारा जमकर दुरुप्रयोग किया गया है, आर्थिक लाभ के लालच में ठेकेदार के साथ मिलकर फर्जी प्रस्ताव बनाकर फर्जी तरीके से लाखों रूपए की राशि का भुगतान कर दिया है,उक्त मामले में कलेक्टर से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है,

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist