Gaurela pendra Marwahi: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 की प्रक्रिया तेज हो गई है। पेंड्रा नगर पालिका में कांग्रेस से 5 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। कांग्रेस की ओर से पंकज तिवारी, राकेश जालान, मनीष केशरी, रमेश साहू और जगदंबा अग्रवाल सहित पांच दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीद लिया है।
किसे मिलेगा हाईकमान का आशीर्वाद…..
पेंड्रा नगर पालिका में कांग्रेस से पांच दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदा है,अब देखना दिलचस्प होगा कि हाईकमान का आशीर्वाद किस प्रत्याशी को मिलेगा,
दिग्गज नेता पंकज तिवारी सबसे आगे…
सभी दावेदारों में पंकज तिवारी सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे है, ये पिछले 5 वर्षों से नगर पालिका पेंड्रा में उपाध्यक्ष पद पर आसीन रहे पंकज तिवारी की कार्यशैली सराहनीय थी, बता दे कि पंकज तिवारी नगर में काफी लोकप्रिय और स्वच्छ छवि के दिग्गज नेता के रूप में प्रतिष्ठित है ,राजनीति में दशकों से लगातार सक्रिय है, जिसकी वजह से इनके जितने कि संभावना भी प्रबल है, जिसके मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के तरफ से पंकज तिवारी टिकट के दौड़ में सबसे आगे है,

Author: Saket Verma
A professional journalist