नगरीय निकाय चुनाव में येन केन प्रकारेन जीत की कोशिश अब शुरू कर दी गई है । इसी सिलसिले में अपने प्रतिद्वंदी या किसी को जीतने हराने के लिए टोटका और तंत्र-मंत्र इत्यादि का सहारा भी शुरू हो गया है। चुनावी रण में इस बार जादू टोटके का सहारा लिया जा रहा है।
मामला पेंड्रा नगरपालिका परिषद का है, जहा शीतल शुक्ला वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा प्रत्यासी हैं जहा प्रत्याशी के घर के बाहर किसी ने जादू टोटके के सामग्री बिखेरकर चले गए..प्रत्यासी शीतल शुक्ला ने बताया कि सुबह जब सो कर उठे तो देखे कि किसी ने घर के अंदर दरवाजे में जादू टोटका के लिए 2 पुतले, नींबू, सिंदूर, चावल, मखाना आदि रख कर गए थे , वही इस प्रकार के कृत्य को प्रत्यासी शीतल शुक्ला ने मानसिक प्रताड़ना और मनोबल गिराने के लिए विरोधियों की चाल बताते हुए कहा कि इस प्रकार जादू टोटका कर हमे नरवस नही कर सकते। हम पार्टी के अध्यक्ष प्रत्यासी रितेश फरमानिया और अपने जीत के लिए दृढ़ संकल्पित है…

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist