गौरेला पेंड्रा मरवाही – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने हाई स्कूल स्थित बापू की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर जालान सहित कई स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी राकेश जालान ने हाई स्कूल पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचकर वहां सर्वप्रथम सफाई करने का कार्य किया। उसके पश्चात् राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राकेश जालान ने कहा कि आज महात्मा गांधी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार और आदर्श हमारे साथ हमेशा हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा के स्रोत हैं।
जालान ने यह भी कहा कि हमें गर्व है कि भारत ने ऐसे महान विभूतियों को जन्म दिया, जिनके विचार आज भी लोगों के जीवन में प्रभाव डालते हैं और उनका अनुसरण किया जाता है।

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist