Search
Close this search box.

BREAK KATGHORA: जीवांश हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सिलेश्वरी कंवर के खिलाफ कटघोरा थाना में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Korba: कटघोरा-अस्पताल संचालक पर कटघोरा पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि कटघोरा के जीवांश हॉस्पिटल की संचालक डॉ सिलेश्वरी कंवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 

मृत्यु होने के एक मामले में महिला चिकित्सक पर अपराध दर्ज किया गया है। अवैध विद्युत कनेक्शन के लिए खींचे गए बिजली तार के कारण करेंट के संपर्क में आने से ग्रामीण की मौत हुई थी। मृतक के छोटे भाई मोहित राम ने थाना में सूचना दी थी कि इसका तथा इसके बड़े भाई रामलाल का जेंजरा भाठापारा में सम्मिलित खाता के जमीन पर माकन व बाड़ी है। इसके पड़ोस में जिवांश अस्पताल जेंजरा की संचालिका डॉ. सिलेश्वरी कंवर का नया मकान निर्माण कार्य चल रहा है। सिलेश्वरी कंवर द्वारा मकान निर्माण कार्य के लिये बिजली तार इनके बाड़ी के पास से होकर गया था जो बाड़ी का रूंधना रूंधते समय बिजली करंट लगने के कारण भाई रामलाल की मृत्यु हो गई।

पुलिस ने मर्ग कायम कर धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर जांच में लिया। जांच में पाया कि जीवांश अस्पताल के संचालक द्वारा अपने मकान निर्माण हेतु अवैध विद्युत कनेक्शन मृतक रामलाल के बाड़ी से गुजार कर निर्माण कराने से 21 जुलाई 2024 के 12:30 बजे अवैध विद्युत कनेक्शन बिजली करेंट के संपर्क में आने से मृत्यु होना पाये जाने से धारा 106(1) बीएनएस तथा धारा 135 विद्युत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Leave a Comment

और पढ़ें

कलेक्टर को गुमराह करते हुए तहसीलदार ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उलघंन किया गया है, वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 2 के तहत राजस्व दस्तावेजों में बड़े झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज जमीन का आवंटन केंद्र शासन की अनुमति के बगैर राज्य शासन के अधिकारी नहीं कर सकते, तो किस आधार पर तत्कालीन तहसीलदार के द्वारा उक्त भूमि का आबंटन किया गया , किया गया आबंटन पूरे तरीके से फर्जी है,,

कलेक्टर को गुमराह करते हुए तहसीलदार ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उलघंन किया गया है, वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 2 के तहत राजस्व दस्तावेजों में बड़े झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज जमीन का आवंटन केंद्र शासन की अनुमति के बगैर राज्य शासन के अधिकारी नहीं कर सकते, तो किस आधार पर तत्कालीन तहसीलदार के द्वारा उक्त भूमि का आबंटन किया गया , किया गया आबंटन पूरे तरीके से फर्जी है,,