मरवाही। मरवाही थाना एवं कोटमी चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। मौके से 13 नग मवेशी (10 भैंस, 2 भैंसी और 1 बछड़ा) बिना किसी वैध दस्तावेज़ के बरामद किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अशोक राठौर पिता संतोष राठौर निवासी खाल बहरा (जैतहरी, मध्यप्रदेश), जय प्रकाश, लवकुश सजेन पिता धूज राम निवासी ग्राम पीरी मछुआ (प्रेमनगर, सूरजपुर जिला) सहित अन्य लोगों पर पशु तस्करी का आरोप है। बताया जा रहा है कि ये लोग जगेश्वर नायक के मवेशियों को मरवाही क्षेत्र के नाका, मटियाडांड अखरा डांड स्थित छोटू उर्फ गुलाब शंकर के घर में छिपाकर रखते थे, और बाद में पिकअप वाहन में लोड कर मध्यप्रदेश के जैतहरी क्षेत्र की ओर ले जाया करते थे।
सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह पिछले कई महीनों से सक्रिय है और अखरा डांड के जंगल मार्ग से बार-बार पिकअप में मवेशियों को ले जाने का कार्य करता रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर मरवाही थाना और कोटमी चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। पुलिस ने पूछताछ के दौरान पाया कि आरोपियों के पास किसी भी प्रकार का खरीदी-बिक्री का बिल या स्वामित्व संबंधी दस्तावेज नहीं था। मौके पर मौजूद मवेशियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
मरवाही थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ गोवंश वध निषेध अधिनियम के तहत दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने यह भी संकेत दिए हैं कि गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और मांग की है कि ऐसे अवैध पशु तस्करी गिरोहों पर सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए।
Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT









