वनकर्मी विष्णु जायसवाल, संजय पैंकरा, मानस पटेल पर आरोप
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के मरवाही वन मंडल में फैला भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है , विभाग के कार्यों में घोटाला हो आम बात हो चुका है अब वन कर्मी बड़े स्तर में इमारती पेड़ो की तस्करी कर बड़ा खेला खेल रहे है,और वन कर्मी अब जनप्रतिंधियो को जान से मारने की धमकी देने से भी गुरेज नहीं कर रहे है, अब वन का और वन विभाग का क्या हाल होगा कर्मियों की कार्यशैली से समझा जा सकता है,
ताजा मामला जिले के पेंड्रा वन परिक्षेत्र अंतर्गत बीट के वन कर्मियों का है जहा आदिवासी सरपंच द्वारा वन कर्मियों पर जान से मारने की साजिश करने जैसे गंभीर आरोप लगाया गया है, सरपंच ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आवेदन के माध्यम से बताया की मरवाही वनमंडल के पेंड्रा रेंज के ग्राम पं. खरड़ी का है यहां की स्थिति यह है की बीटगार्ड संजय पैंकरा अमारु , विष्णु जायसवाल बीटगार्ड देवरी तिलोरा और मानस पटेल कोड़गार ये तीनों वनकर्मियो के मिलीभगत से 5 वर्षो के अंदर जंगल की बड़े बड़े इमारती पेड़ जैसे बीजा, सरई,सागौन लकड़ी की तस्करी वन माफियाओ के द्वारा किया जाता है, दिन दहाड़े गीला एवं सुखा लकड़ी काट कर स्पॉट में हाथ आरा से चिरान कराकर गाड़ी लोडकर सप्लाई किया जा रहा है,इन बीट गार्ड को सूचना देने पर मीटिंग अटैंड करने जा रहा हूं या शादी कार्यक्रम में हूं यह जवाब मिलता है,या कभी फोन भी नही उठाते है। और किसानों से रुपया लेकर जंगल की पूरी तरह सफाई करा दिया जाकर नौतोड़ बनवाया जा रहा है, जब इन कारनामों को देखकर मेरे द्वारा इनको बोलने पर देख लेने की बात कहा जाता है, मुझे शक है कि जान से मारने की साजिश किया जा रहा होगा,
सरपंच ने उक्त मामले में प्रदेश के मुखिया से मुलाकात कर अपने सुरक्षा की मांग करने की बात कही है , जहां एक ओर सरकार आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण की बात करती है ,वही दूसरी ओर शासकीय कर्मचारी ही अब आदिवासी सरपंच को मारने की साजिश रच रहे है मामला तो काफी संगीन है देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन किस तरह की कार्यवाही करता है,
जाने क्या है मामला आखिर क्यों सरपंच को धमकी दे रहे वन कर्मी,
दरअसल कुछ दिनो पूर्व खरडी के सरपंच के द्वारा जंगल में हो रहे अवैध कटाई और तस्करी के मामले में बड़ा खुलासा किया गया था, सरपंच द्वारा वन तस्करो के साथ वन संरक्षको की मिलीभगत को उजागर करते हुए करोड़ों के वन की तस्करी के संबंध में जिले के वन अधिकारियो और प्रशासन को अवगत कराकर सभी पर कार्यवाही की बात कही गई थी, जिससे बौखलाकर वन कर्मियों द्वारा लगातार सरपंच को देख लेने की धमकी दी जा रही थी , अब सीधे सीधे जान से मारने की बात सामने आ रही है,

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist