Search
Close this search box.

कटघोरा पुलिस व आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम ने पतरापाली में की बड़ी कार्यवाही.. 6 सौ लीटर महुआ शराब किया बरामद..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

3 हज़ार 4 सौ किलो महुआ लाहन किया नष्ट.. 9 पर आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही.

कोरबा/कटघोरा 23 सितम्बर 2024 : जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को अवैध महुआ शराब व नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में आज सुबह लगभग 7 बजे ग्राम पतरापाली में कटघोरा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कच्ची महुआ शराब बनाने वालों के यहां दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में लगभग 600 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया साथ ही शराब बनाने का भट्टा व बर्तन तथा 3 हज़ार 4 सौ किलो महुआ पाश को नष्ट किया गया पुलिस। इस कार्यवाही में 9 लोगों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

बतादें की कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेन्जरा या आश्रित ग्राम पतरापाली अवैध महुआ शराब बनाने व बेचने के लिए प्रसिद्ध है। इस स्थान पर पूर्व में भी आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन इसके बावजूद इस गाँव के लोग कच्ची महुआ शराब बनाने से बाज़ नही आ रहे है। जिसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा , एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व उनकी पुलिस टीम तथा जिला आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पतरापाली गांव में सुबह 7 बजे छापामार कार्यवाही की।

पुलिस व आबकारी विभाग का काफिला पतरापाली गाँव मे घुसते ही हड़कंप मच गया। पुलिस व आबकारी की टीम  जब घर और बाड़ी की तलाशी ली तो सभी के होश उड़ गए। घर के भीतर भट्टी में बनते शराब और बाड़ी में छुपाए गए बड़ी मात्रा में महुआ लाहन को बरामद किया। जहां 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पतरापाली गाव के  बगल से अहिरन नदी के किनारे छोटी छोटी झोपड़ी से व आसपास छिपाए गए बड़ी मात्रा में महुआ लाहन व कच्ची शराब के जखीरे को बरामद किया, जोकि जमीन के भीतर बड़े बड़े डिब्बों में छुपाकर रखा गया था।

आज की इस बड़ी कार्यवाही में पुलिस व आबकारी विभाग को 600 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया तो वहीं 3 हज़ार 4 सौ किलो महुआ लाहन की नष्टीकरण किया गया। पकड़े गए 9 आरोपियों पर आबकारी विभाग ने छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की धारा 34/1 (क, ख), 34 (2), 59 (क) के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में कटघोरा पुलिस की टीम से, एसआई राम पांडे, प्रधान आरक्षक गोपाल यादव, प्रधान आरक्षक निलेन्द्र सिंह, आरक्षक रमेश कश्यप, मनीष साहू, आरक्षक शिमेंद्र सिंह, महिला आरक्षक रामेश्वरी कंवर,  आबकारी विभाग की टीम से उपनिरीक्षक आशीष उप्पल, मुकेश पांडेय, जिला आबकारी प्रभारी प्रशिक्षु अभिषेक तिवारी, सुकान्त पांडे, अजय तिवारी, दीपमाला नामदेव, नारायण सिंह कंवर, श्रीमती जया मेहर व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी