कोरबा/कटघोरा 24 अगस्त 2024 : कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सजग कोरबा के तहत शिक्षा विभाग व आदिवासी छात्रावास में अध्यनरत छात्राओं को उनकी सुरक्षा व सायबर क्राइम से बचाव के लिए जिले में अनेक जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के संकुल समन्वयक व हॉस्टल अधीक्षकों की छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारी कैसे निभाये इसके लिए उन्हें अहम जानकारी दी जा रही है। इसी तारतम्य में जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा एवं एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्ग दर्शन में आज कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने थाना परिसर में कटघोरा नगर में संचालित शासकीय स्कूल के स्कूल समन्वयक तथा आदिवासी छात्रावास के अधीक्षकों की विशेष बैठक बुलाकर उन्हें जागरूक किया।
थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने छात्रावास अधीक्षकों से कहा कि छात्रावासों की स्थिति अच्छी हो, बच्चों को अच्छा वातावरण और गुणवत्तायुक्त भोजन मिले यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। बैठक में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित और शिक्षा विभाग द्वारा संचालित छात्रावास एवं आश्रमों के अधीक्षक मौजूद थे। थाना प्रभारी ने कहा कि छात्रावास में बच्चे आपके संरक्षण में रहते है, वहां आप उनके अभिभावक है। छात्रावास में रहने वाले बच्चों को अपना बच्चा मानिये। उनके बेहतर भविष्य निर्माण में उनके सहयोगी बने। उन्हें छात्रावास में बिलकुल घर जैसा माहौल और जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाए जिससे उन्हें अनुकूल परिवेश ओर सुविधा मिल सके। उन्होंने अधीक्षकों से सभी बच्चों का शत-प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराने कहा।
अगर कोई परेशान करें तो बच्चों से पूछे उनकी समस्या
थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने संकुल समन्वयक व हॉस्टल अधीक्षकों को यह भी कहा कि यदि छात्रावास की छात्राओं को कोई परेशान कर रहा हो या मोबाइल से किसी प्रकार से ब्लैकमेल किया जा रहा हो तो बच्चों स्व उनकी समस्या को पूछें व उन्हें इसकी जानकारी तत्काल शिक्षको को देने क्व लिए कहा साथ ही हॉस्टल या स्कूल के आसपास असमाजिक तत्व मंडराते नज़र आते है और स्कूली छात्राओं को परेशान करते हैं तो इसकी तत्काल सूचना अपने नजदीकी थाना में तत्काल दें। पुलिस आपकी सुरक्षा को लेकर हमेशा तत्पर है।

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist