Search
Close this search box.

ktg news : कटघोरा में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया बड़ी धूमधाम से.. जुलूस निकालकर नगर में शांति का पैगाम दिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा/कटघोरा 16 सितम्बर 2024 : आज कोरबा के उपनगरीय क्षेत्र में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और खुशियों के इस मौके पर एकत्रित होकर दुआ की।

ईद मिलादुन्नबी का पर्व कटघोरा में उत्साह और उमंग के साथ मुस्लिम समुदाय ने आज हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैही वसल्लम की जयंती पर ईद मिलादुन्नबी मनाई, जहां सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय ने भव्य रैली निकालकर नगर में शांति का पैगाम दिया। इस रैली में बड़ी संख्या में युवा, बच्चे व बुजुर्ग शामिल हुए। जुलूस में अकीदतमंद रसूल की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा, रसूल-ए-खुदा की शान अल्लाह-अल्लाह के नारे बुलंद करते हुए जुलूस निकाला गया। कटघोरा युवक मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष हसन अली ने कहां- पूरे हिंदुस्तान के वासियो को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की हार्दिक शुभकामनाएं…

नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और बच्चों को ईदी दी गई। इस मौके पर समुदाय के लोगों ने एकता और सौहार्द का संदेश दिया।कटघोरा के तहसील भाटा, मोहलाइन भाटा, पुरानी बस्ती के मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई और लोगों ने ईद की मुबारकबाद देने के लिए एक दूसरे के घरों में जाकर मिलने पहुंचे। ईद के इस पावन मौके पर समुदाय के लोगों ने एकता और सौहार्द का संदेश दिया और इस त्योहार को धूमधाम से मनाया।

Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी