कोरबा/पसान – विकाखण्ड पोंडीउपरोड़ा के ग्राम पंचायत कोडगार के होनहार छात्रा कु0 हेमलता सोरठे पिता शिवबालक सिंह सोरठे का चयन MBBS के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज महासमुंद में हुआ है , आपको बता दे की इनके माता पिता मुख्य रूप से खेती किसानी का कार्य करते हैं इनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक शाला पहाड़ पारा एवं पूर्व माध्यमिक शाला कोड़गार से ही प्राप्त हुआ है इसके बाद आगे की पढ़ाई शासकीय उच्च.मा.विद्यालय विद्युतगृह1 कोरबा से हुआ। बच्ची ने कड़ी मेहनत से आज इस उपलब्धि को प्राप्त किया, जिससे आज पूरे छेत्र को येसे होनहार छात्रा पर गर्व है, इनके इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत कोडगार के सरपंच श्रीमती सोनमती ओरकेरा,शुभम पेंन्द्रो वार्ड पंच,कमलेश अतिथि शिक्षक,बिजेंद्रपाल सलाम वार्ड पंच,बनस लाल सोरठे,भगत सिंह वाकरे शिक्षक,कृष्णा कुमार राज ब्याख्याता,विजय कुमार पुहूप CAC,एवं सामाजिक कार्यकर्ता डिलेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दिए तथा इनके शाला परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं।

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist