Search
Close this search box.

पेंड्रा/कोटमी: निःशुल्क निःसंतानता एवं महिलाओं की सम्पूर्ण जाँच शिविर का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्री सिद्धि विनायक टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर लाईफ केयर हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी होम एवं जनस्वास्थ्य क्लीनिक व कृष्णा मेडिकोज के तत्वाधान में निःशुल्क जाँच शिविर लगाया गया

कोटमी/पेंड्रा/रितेश गुप्ता: – जन स्वास्थ्य क्लीनिक व कृष्णा मेडिकोज कोटमी में निःशुल्क निःसंतानता एवं महिलाओं की सम्पूर्ण जाँच का शिविर लगाया गया।शिविर में बिलासपुर से डॉक्टर प्रिया मिश्रा सहित पैथोटेक्नीशियन,पीआरओ प्रदीप गुप्ता,काउंसलर एवं नर्सेस सहित उनकी पूरी टीम ने मरीजों के स्वास्थ्य का जाँच किया तथा स्वास्थ्य जाँच कर सोनोग्राफी एक्सरे सहित विभिन्न जाँच प्रक्रिया अपनाने हेतु सलाह भी दिया गया।निःसंतान दम्पतियों के लिए वरदान स्वरूप बिलासपुर स्थित श्री सिद्धि विनायक टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी होम की प्रसिद्ध डॉक्टर प्रिया मिश्रा एमबीबीएस डीजीओ लेप्रो स्कॉपिक सर्जन इन्फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट द्वारा क्षेत्र के 35 महिला मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।

इस शिविर में महिलाओं की सम्पूर्ण जाँच की सुविधा निःशुल्क प्रदान की गई साथ ही महिलाओं की पीसीओडी का इलाज,बिना दर्द डिलीवरी ऑपरेशन एवं नार्मल की सुविधा,बच्चेदानी में गाँठ का इलाज,बच्चेदानी की सम्पूर्ण जाँच,अधिक उम्र के कारण संतान प्राप्ति में परेशानी एवं मासिक धर्म का ना आना,गर्भवती महिलाओं की सम्पूर्ण जाँच,निःसंतान दम्पत्ति का इलाज सहित कई समस्याओं का उचित मार्गदर्शन किया गया।शिविर में डॉक्टर मृत्युंजय शर्मा एवं कृष्णा मेडिकोज के संचालक फार्मासिस्ट कृष्णा तिवारी का विशेष सहयोग व सलाह मरीजों को प्राप्त हुआ।इस शिविर में मुख्य रूप से पुरुषोत्तम पुरी,बलराम तिवारी सहित क्षेत्र के कई लोगों का स्थानीय सहयोग प्राप्त हुआ तथा बीमारियों से पीड़ित मरीज परिवार ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया।वहीं लोगों ने कहा है कि इस प्रकार से निःशुल्क शिविर लगने से दूर आने जाने से राहत व समय की बचत होती है परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।स्पेशलिस्ट सर्जन डॉक्टर से इलाज कराने का अवसर मिलता है तथा गंभीर बीमारियों की सटीक जानकारी प्राप्त होती है और इलाज प्राप्त होता है।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी