गौरेला पेंड्रा मरवाही: दुर्गा मंदिर वार्ड क्र. 12 से हुआ जनसम्पर्क अभियान प्रारंभ , बीजेपी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रितेश फरमानिया पार्षद प्रत्याशी विमल मिश्रा के साथ सघन जनसम्पर्क में लगे हुए है , घर घर पहुच कर बीजेपी को कमल छाप में वोट देने की अपील के साथ , शासन की योजनाओं व खुद के द्वारा जीतने के पश्चात कराए जाने वाले कार्यो के बारे में भी विस्तार से बताकर मतदाताओं से आर्शीवाद ले रहे है ,
आज के जनसम्पर्क अभियान में भाजपा के जिला पदाधिकारी , दोनों पूर्व नप अध्यक्ष , मंडल के कार्यकर्त्ता , व विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक, कार्यकर्ता , बहने सैकड़ो की सख्या में शामिल है , जनसमर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओ के साथ मतदाता भी भाजपा के प्रति उत्साहित दिख रहे है,,

Author: Ritesh Gupta
Professional journalist