गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के सकोला तहसील अंतर्गत ग्राम सकोला में इन दिनो भू माफियाओं का आतंक बढ़ता चला जा रहा है , लगातार हो रहे अवैध कब्जे पर कार्यवाही नही होने की कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सकोला तहसील अंतर्गत सकोला में शासकीय राशन की दुकान से लगी शासकीय भूमि पर कुछ लोगो के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है,
सकोला में स्तिथ शासकीय भूमि खसरा नंबर 387/388 भूमि पर सकोला के कुछ लोगो के द्वारा लगभग उक्त बेशकीमती राजस्व की भूमि पर बेधड़क अतिक्रमण कर मकान निर्माण किया जा रहा है। जिस संबध में ग्राम के कुछ सामाजिक व्यक्तियों के द्वारा अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर कार्यालय और तहसील कार्यालय में आवेदन दिया है परंतु अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही धरातल पर नजर नही आ रही है

Author: Saket Verma
A professional journalist