Search
Close this search box.

“मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर को लगाई फटकार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में लापरवाही पर जताई कड़ी नाराज़गी”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छोटा सा जिला नहीं सम्भल रहा: मुख्यमंत्री साय की कलेक्टर को फटकार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM), 20 मई – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर कड़ा रुख अपनाते हुए कलेक्टर को सख्त फटकार लगाई। उन्होंने जिले में व्याप्त अव्यवस्था, विकास कार्यों में धीमी गति और जनहित के मामलों में लापरवाही को लेकर गहरी नाराज़गी जताई।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “तीन थानों का छोटा सा जिला है, वह भी ठीक से नहीं सम्भल रहा है। यह गंभीर चिंता का विषय है। अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का बोध होना चाहिए।”
मुख्यमंत्री का यह बयान तब आया जब उन्हें जिला दौरे के दौरान स्थानीय लोगों से विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुईं। आम जनता ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं, खासकर स्वास्थ्य, सड़क, और बिजली-पानी जैसी आवश्यक सेवाओं में घोर लापरवाही बरती जा रही है।
जनसुनवाई में छलका जनता का दर्द
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के सामने शिकायतों का अंबार लगा दिया। उन्होंने बताया कि कई योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है और अफसरशाही के चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री साय ने मौके पर ही कलेक्टर और संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर सुधार नहीं दिखा तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक हलकों में हलचल
मुख्यमंत्री की इस सख्ती के बाद प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें