Search
Close this search box.

“प्रदेश में सबसे खराब नतीजे, फिर भी GPM के डीईओ पर कार्रवाई नहीं – MPG News की खबर पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, तत्काल हटाने का निर्देश”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

CM की सर्जिकल स्ट्राइक: MPG News की खबर पर तुरंत एक्शन, GPM डीईओ की छुट्टी!
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/रितेश गुप्ता: MPG News द्वारा प्रकाशित खबर — “प्रदेश में सबसे खराब नतीजे, फिर भी GPM के डीईओ पर कार्रवाई नहीं – किसकी शह पर बचा है लापरवाह अफसर?” — पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बड़ा निर्णय लिया है। अपने चुकतीपानी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश शास्त्री को तत्काल हटाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि “जिन जिलों में शिक्षा व्यवस्था लापरवाह है, वहां के जिम्मेदार अधिकारियों को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।”

प्रदेश में सबसे खराब नतीजे, फिर भी GPM के डीईओ पर कार्रवाई नहीं – किसकी शह पर बचा है लापरवाह अफसर?

MPG News की रिपोर्टिंग से प्रशासन में हलचल

MPG News ने पहले ही इस विषय को प्रमुखता से उठाया था कि GPM जिले में राज्य के सबसे खराब परीक्षा परिणाम आने के बावजूद D.E.O के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद यह स्पष्ट हो गया कि राज्य सरकार अब नतीजों के आधार पर जवाबदेही तय करने के पक्ष में है।

मुख्यमंत्री का बयान:

> “बच्चों का भविष्य बर्बाद करने वालों को अब कुर्सी पर नहीं रहने दिया जाएगा। जो नतीजे लाएंगे, वही अफसर सिस्टम में टिकेंगे।”
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी को भी सख्त निर्देश दिए कि जिला प्रशासन स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता की नियमित समीक्षा करे और खराब प्रदर्शन पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करे।
MPG News की निष्पक्ष और सशक्त पत्रकारिता ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जब सवाल सटीक होते हैं, तो प्रशासन को जवाब देना ही पड़ता है।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें