Search
Close this search box.

कलेक्टर ने दी सख्त हिदायत – किसानों के पंजीयन कार्य में लाएं तेजी, आदेश लागू कराना भी अधिकारियों की जिम्मेदारी –लापरवाही पर होगी कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा, दिनांक 01 मई 2025: कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में किसानों के पंजीयन सहित विभिन्न लंबित राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अजगर बहार तहसील में पंजीयन कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए संबंधित तहसीलदार को सात दिवस में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि लापरवाही की स्थिति में वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण, सीमांकन, बटांकन, नक्शा बटांकन व त्रुटि सुधार के प्रकरणों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोटवारी भूमि के नामांतरण को निरस्त कर शासन के रिकॉर्ड में दर्ज करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकरण में आदेश जारी होने के बाद उसका पालन कराना भी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है। आदेश के बावजूद आवेदक को चक्कर लगाने की नौबत नहीं आनी चाहिए। बैठक में सभी एसडीएम व तहसीलदार उपस्थित रहे।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें