Search
Close this search box.

कैशलैस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ की आज 27 अप्रैल रविवार को आयोजित वर्चुअल बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय,,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ कैशलैस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ ने आज 27अप्रैल रविवार को वर्चुअल बैठक आयोजित कर कर्मचारी हित एव अपने एकमात्र उद्देश्य कैशलैस मेडिकल योजना लागू कराने संबंधी मांग को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
(1) आगामी १ मई २०२५ गुरुवार को विश्व मजदूर दिवस* के अवसर पर मिशन कैशलैस मेडिकल की मांग को और भी पुख्ता बनाने के लिए कार्यालयीन समय में विभिन्न कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी बंधुओं के साथ फोटो & सेल्फी लेकर,तथा उसी दिवस शाम को अपने परिवार के साथ फोटो & सेल्फी लेकर, वॉट्सअप स्टेट्स,फेसबुक स्टोरी इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया में शेयर करते हुए कैशलैस मेडिकल की शासन स्तर पर मांग एव लागू कराने हेतु अपनी प्रतिबद्धता साबित/प्रदर्शित करना है।
(2) आगामी जून माह से कैशलेश चिकित्सा हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं सकारात्मक बैठकों व संगोष्ठी का दौर प्रारंभ होगा। जिसमें कैशलैस मेडिकल फतह करने अर्थात हमारी मांग को शासन स्तर पर पुरजोर तरीके से रखने एव अब तक के उल्लेखनीय प्रगति पर चर्चा करते हुए सुनियोजित योजना बनाकर संघर्ष करने हेतु मंथन किया जाएगा। संभागीय अथवा जिला स्तरीय बैठक की शुरुआत दुर्ग संभाग एव जिले से होगी। उक्त बैठक प्रत्येक माह अथवा दो माह में एक बार अलग अलग संभाग/जिले में होगी,जिसमें संस्थापक साथियों का जाना अनिवार्य होगा।
(3)  मेडिकल कैशलैस की मांग शासन एव प्रशासन स्तर पर पुरजोर तरीके से उठाई जा चुकी है। परंतु ऐसा प्रतीत हो रहा कि हमें अभी और संघर्ष करना होगा। अतः हम सब एकजुट होकर *संघ का गतिविधियों पर आधारित वार्षिक कैलेंडर तैयार कर* प्रदेश के समस्त जिलों व विकासखंडों में रचनात्मक,सकारात्मक उद्देश्यमूलक गतिविधियां करेंगे जिसकी गूंज राज्य सरकार तक अवश्य ही पहुंचेगी।
(4) संघ के एकमात्र उद्देश्य कैशलैस मेडिकल लागू कराने के संदर्भ में शासन, प्रशासन का परस्पर ध्यान आकृष्ट कराने हेतु आयोजित बैठक में लिए गए सभी निर्णय समस्त जुझारू एव संघर्षशील साथियों को स्वीकार्य होंगे।
       रमेश कुमार नेगी
        प्रदेश संयोजक
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें