Search
Close this search box.

“सेखवा पंचायत में भारी भ्रष्टाचार, जनपद पंचायत अधिकारी जांच में लापरवाह — भ्रष्टाचार को मिल रहा बढ़ावा”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सेखवा पंचायत में भारी भ्रष्टाचार, जांच में लापरवाही – जनपद पंचायत अधिकारी दे रहे भ्रष्टाचार को बढ़ावा
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 27 अप्रैल 2025: जनपद पंचायत मरवाही के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेखवा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। पंचायत के उपसरपंच और पंचों ने सरपंच, सचिव और ठेकेदार पर फर्जी प्रस्ताव बनाकर लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीण प्रतिनिधियों का आरोप है कि जनपद पंचायत के अधिकारी भी मामले की जांच में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि सेखवा पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर शासन से प्राप्त राशि का दुरुपयोग किया गया। 90 स्ट्रीट लाइटों के नाम पर लगभग 5.07 लाख रुपए की राशि निकाली गई, लेकिन मौके पर मात्र 70 लाइटें ही लगाई गईं। इसके अलावा, जो लाइटें लगाई गईं, उनकी गुणवत्ता बेहद खराब है, जिससे वे एक माह के भीतर खराब हो गईं।

उपसरपंच और पंचों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि पूर्व सरपंच के पति इतवार सिंह और सचिव गीता मार्को ने उपसरपंच और पंचों की जानकारी के बिना फर्जी प्रस्ताव तैयार कर ठेकेदार को अनुचित लाभ पहुंचाया। शासन द्वारा तय कंपनियों की अनदेखी कर मिलते-जुलते नाम वाली कंपनियों से घटिया सामग्री खरीदी गई, जिससे सरकारी राशि का दुरुपयोग हुआ।
ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कमेटी का गठन तो कर दिया गया, लेकिन कई महीने बीतने के बावजूद अब तक न तो मौके की जांच हुई और न ही कोई ठोस कार्रवाई। ग्रामीणों का आरोप है कि जनपद पंचायत के अधिकारी मामले की जांच को गंभीरता से नहीं ले रहे, जिससे भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

Leave a Comment

और पढ़ें