Search
Close this search box.

ktg news : जुराली के गदेलीपारा व पुछापारा में नशे के सौदागरों के यहां पुलिस की दबिश.. 121 लीटर कच्ची महुआ शराब व 1 मोटर सायकिल किया जप्त.. 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा/कटघोरा 30 सितम्बर 2024 : जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले में सजग कोरबा अभियान अवैध नशे के कारोबार में नकेल कसने पूरी कोशिश जारी है रोजाना जिले के सभी थाना चौकियों में कार्यवाही भी की जा रही है। इस तारतम्य में आज जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा व कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने आज सुबह अपनी पूरी टीम के साथ कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के जुराली के गदेली पारा व पुछापारा में सघन कार्यवाही करते हुए 121 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया।

कटघोरा पुलिस की पुछापारा में की गई कार्यवाही में एक व्यक्ति संजय सारथी पिता दुकालू सारथी उम्र 32 शराब परिवहन करते हुए भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की तत्परता से व्यक्ति को धर दबोचा गया। फिलहाल कटघोरा पुलिस की लगातार कार्यवाही से अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कटघोरा पुलिस ने जुराली के गदेली पारा में कार्यवाही करते हुए 121 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 3 आरोपी जिसमें चंद्रपाल सिंह पिता सुमेर सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी जुराली, इंद्रपाल सिंह पिता सुमेर सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी गदेली पारा जुराली, देव कुमार पिता प्रेम सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी गदेली पारा जुराली के हैं। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

आज की कार्यवाही में कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी व उनकी टीम उप निरीक्षक शिवकुमार कोसरिया, सहायक उपनिरीक्षक राम पांडेय, प्रधान आरक्षक, निलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक गोपाल यादव, आरक्षक रमेश कश्यप, महिला आरक्षक रामेश्वरी कंवर, आरक्षक पुष्पेंद्र कुर्रे, आरक्षक अजय खुटले व पुलिस कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी