Search
Close this search box.

विधायक प्रतिनिधि रितेश अग्रवाल ने सुराकछार बंद पड़े कोयला खदान को पुनः चालू करने के लिए विधायक प्रेमचंद पटेल को सौंपा पत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा/बाकी :- कोरबा जिला अंतर्गत बाकीमोंगरा के सुराकछार उपक्षेत्र अगस्त 2023 से C.T.O नहीं मिलने के कारण सुराकछार उपक्षेत्र कोयला खदान बंद पड़ी है , जो कि पर्यावरण विभाग से प्रत्येक 2 वर्ष के लिए सीटीओ प्राप्त होता था। जो वर्ष 2023 में बंद कर दिया गया एसईसीएल बांकीमोगरा विधायक प्रतिनिधि रितेश अग्रवाल ने क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल को ज्ञापन सौंपते हुए ध्यानाकर्षण कराते हुए कहां कि सुराकछार कॉलरी वर्ष 1964 से चल रहा है, परन्तु आजतक यह स्थिति निर्मित नहीं हुआ था।

यहां कार्यरत कर्मचारी सभी रिटायर की उम्र में है, ऐसे में यहां से स्थानांतरण होना काफी कष्टदायक है। सुराकछार में लगभग 10मी.टन कोयला सुरक्षित है, बंद हो जाने के कारण कोयला उत्पादन नहीं हो पा रहा है। जिससे राज्य के राजस्व का भी काफी नुकसान हो रहा है, केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री की अनुशंसा पर वर्तमान में हसदेव क्षेत्र एवं जमुना क्षेत्र की बंद पड़ी खदानें चालु करने की अनुमति प्राप्त हुआ है। विधायक प्रतिनिधि रितेश अग्रवाल ने विधायक प्रेमचंद पटेल से अपील करते हुए निवेदन किया कि क्षेत्र वासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सीटीओ प्रदान कराने की अनुशंसा करें। आस-पास के निवासरत घुड़देवा , कटाईनार, पंखादफाई , सुराकछार के निवासी जो प्रतिदिन रोजी-रोटी कमाते हैं, उन पर काफी असर पड़ रहे हैं , व्यापारी वर्ग भी परेशान हैं। इस पर गहन चिंतन करते हुए इस ठोस क़दम उठाया जाए।

Saket Verma
Author: Saket Verma

A professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी

मछुआ महासंघ जिलाध्यक्ष बसंत लाल केवट ने पूरे दम खम के साथ अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के लिये जमा किया नामांकन, विकास मेरी पहली प्राथमिकता :बसंत लाल कैवर्त जिला पंचायत प्रत्याशी