बाँकी मोंगरा। नगर पालिका परिषद बाँकी मोंगरा में टेंडर हो चुके निर्माण कार्यों की शुरुआत में हो रही देरी को लेकर विपक्षी पार्षदों ने नाराजगी जताई है। नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में पार्षद तेजप्रताप सिंह और नवीन कुकरेजा की विशेष उपस्थिति में समस्त विपक्षी पार्षदों ने नगर पालिका के सीएमओ की अनुपस्थिति में आरआई अजीत क्षत्रिय एवं मेहता को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि नगर में जिन कार्यों का भूमि पूजन हो चुका है और कार्यादेश जारी हो चुके हैं, उन्हें 7 दिवस के भीतर प्रारंभ किया जाए। साथ ही यह भी माँग की गई कि किसी भी कार्य की शुरुआत से पूर्व संबंधित वार्ड पार्षदों को सूचित किया जाए। चेतावनी दी गई कि अगर निर्धारित समय सीमा में कार्य प्रारंभ नहीं होते हैं, तो विपक्ष द्वारा नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।पार्षद तेजप्रताप सिंह एवं नवीन कुकरेजा ने कहा कि बाँकी मोंगरा नगर पालिका क्षेत्र समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन पालिका केवल भूमि पूजन तक सीमित रह गई है। जनता के हित में कार्यों की शुरुआत आवश्यक है।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने कहा कि नगर पालिका में मनमानी अपने चरम पर है। कार्यादेश जारी हुए एक महीने से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। जिन कार्यों की तात्कालिक आवश्यकता नहीं है, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि जनहित से जुड़े कार्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है। यदि 7 दिनों के भीतर काम शुरू नहीं होता है तो 8वें दिन से पालिका में तालाबंदी की जाएगी।
इस अवसर पर पार्षद संदीप डहरिया, लालू तालिका साहू, शाहिद कुजूर, इंद्रजीत बींझवार एवं प्यारेलाल दिवाकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT