Search
Close this search box.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: क्षेत्र के समस्त वरिष्ठों का आशीर्वाद लेकर धनौली के जनपद सदस्य और सरपंच ने भरा नामांकन,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिला GPM -:भारतीय जनता पार्टी ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अपनी मंशा ज़ाहिर की है कि,पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक समाजसेवी कार्यकर्ता को ही जनप्रतिनिधि बनना चाहिए । इसी उद्देश्य को सिद्ध करने हेतु आज जिला जीपीएम के जनपद पंचायत गौरेला में धनौली के जनपद सदस्य पद हेतु अनारकली ओर सरपंच पद हेतु हेमवती ने अपना नामांकन दाखिल किया ।
प्रत्याशी चयन से पूर्व क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच गहन विचार विमर्श हुआ, तत्पश्चात क्षेत्र के समस्त वरिष्ठों से मार्गदर्शन लिया गया । सभी की सहमति उपरांत अनारकली को जनपद सदस्य के भाजपा प्रत्याशी के रूप में और धनौली सरपंच हेतु हेमवती के नाम को चयनित किया गया ।

योग्य और दमदार भाजपा प्रत्याशी को देखकर जहां एक ओर विपक्ष में खलबली व भय का माहौल है, वहीं क्षेत्र के वरिष्ठों ज्ञानेंद्र उपाध्याय, सुचंद्र तिवारी, रोहणी गुर्जर, अमीर सिंह, चंद्रिका गुर्जर, अमोल सिंह उद्दे, नारायण मिश्रा, नरेंद्र शुक्ला, पंचम सिंह सर्राटी, गया गौतम, लिमेश्वर कुशवाहा, लक्ष्मी पेंद्रो, राजू कश्यप, भाजपा ईकाई के पूर्व अध्यक्ष रोहित गुर्जर, मिथलेश गुर्जर, छेदीलाल बैगा, ऐतारु बैगा, रामकुमार बैगा, वर्तमान अध्यक्ष दुर्गेश गुर्जर, संदीप गुर्जर के साथ ही साथ धनौली के सरपंच जीवन लाल रौतेल एवं क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए विजय श्री की अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की है ।
जनपद सदस्य हेतु अनारकली और सरपंच पद हेतु हेमवती के नामांकन के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं के अलावा भाजपा मंडल सेमरा के अध्यक्ष अजय तिवारी भी उपस्थित रहे, अजय तिवारी ने स्पष्ट रूप से संदेश दिया कि मोदी जी और शीर्ष नेतृत्व के आह्वान को पूरा करना प्राथमिकता रहेगी..और पार्टी लाईन से बाहर जाने वालों के खिलाफ निश्चित तौर पर बेझिझक होकर कार्यवाही भी की जाएगी ।
रितेश गुप्ता
Author: रितेश गुप्ता

Professional journalist

Leave a Comment

और पढ़ें