Search
Close this search box.

भाजपा मंडल पेंड्रा ने आयोजित की आत्मनिर्भर भारत और जीएसटी रिफार्म पर कार्यशाला___

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा मंडल पेंड्रा द्वारा कार्यशाला का आयोजन
आत्मनिर्भर भारत एवं जीएसटी रिफार्म के संदर्भ में भाजपा मंडल पेंड्रा द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि एवम वक्ता के रूप में जिलाउपाध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी अध्यक्षता रमेश तिवारी मंडल अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की प्रभारी जिला मंत्री गंगोत्री राठौर पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष रामजी श्रीवास , अरुणा जायसवाल , विधी प्रकोष्ट के संयोजक पवन त्रिपाठी , पूर्व मंडल अध्यक्ष भूधर सोनी, कार्यक्रम के संयोजक  शरद गुप्ता सहसंयोजक मनीष श्रीवास, एवम अरुण तिवारी मीडिया प्रभारी सौरभ साहू के आतिथ्य में सम्पन हुआ !!
    कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल महामंत्री कंचन सिंह द्वारा किया गया अतिथियों के स्वागत पश्चात रमेश तिवारी द्वारा कार्यशाला के बारे मे विस्तार से बताया गया साथ ही सभी विषयों को लेकर आम जनता तक समस्त बूथों तक पहुचाने का संकल्प लिया एवम स्वागत भाषण दिया गया इसके पश्चात मुख्य वक्ता राकेश चतुर्वेदी द्वारा कहा गया कि जीएसटी एवम आत्मनिर्भर भारत दोनो ही एक दूसरे के पूरक हैं हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा पूर्व में चार मानको में जीएसटी लाया गया था लेकिन वर्तमान में मोदी सरकार द्वारा उसके अवलोकन के बाद टैक्स सिर्फ दो मानक में जीएसटी रिफार्म किया गया है जिसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिलेगा जिससे व्यापार एवं आम जनता को उसका लाभ मिल रहा है केन्द्र की सरकार द्वारा विभिन्न व्यापार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लेकर भारत को व्यापार के क्षेत्र में भी बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन व्यापार एवं आमजनों द्वारा हमारे देश में निर्मित वस्तुओ के खरीददारी पर ज़ोर दिया जा रहा है। मंडल के कोषाध्यक्ष विनय सूर्यवानी द्वारा जीएसटी रिफार्म विषय पर अपनी बात रखते हुए व्यापारी एवम आमजनमानस को उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया, वही कार्यक्रम के अंत मे रामजी श्रीवास द्वारा कार्यशाला के आयोजन एवम आत्मनिर्भर भारत एवम भारत सरकार के कल्याणकारी योजना के बारे में अपनी बात संक्षिप्त रूप में रखा गया तत्पश्चात मंडल द्वारा भाजपा के वरिष्ठ जानो का सम्मान पुष्पहार एवम श्रीफल देकर किया गया !!
  कार्यक्रम के आभार हेतु मंडल महामंत्री शरद गुप्ता द्वारा किया गया !
    कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्ही पी सिंह ,राममिलन सोनी, अजय राय , वेदराम कोल ,समारू कोल ,विजेंद्र सिंह,आनन्द साहू , निर्माण जायसवाल , रामबहादुर सिंह ,विमल मिश्राजी हरबंश गुप्ता , हरेन्द्र राठौर , दुर्गी कोल,मीनाक्षी यादव ,जानकी कुशवाहा ,मुन्नीबाई कोल, सुरेश गुप्ता ,के पी जायसवाल ,महेश मिश्रा ,भगवान दास एवम समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे !!
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें