Search
Close this search box.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जनता के समर्थन में महंगी बिजली और दोगुने बिलों के विरोध में युवा कांग्रेस का भव्य प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान ___“बिजली चोर – गद्दी छोड़” के नारों से गूंजा संजय चौक__

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
गौरेला पेंड्रा मरवाही, छत्तीसगढ़ | 4 अक्टूबर 2025: महंगी बिजली और दोगुने बिजली बिलों के खिलाफ आज छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने गौरेला के संजय चौक में जोरदार प्रदर्शन किया। “बिजली चोर – गद्दी छोड़” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। कार्यक्रम में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई और इंटक से जुड़े सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह विरोध प्रदर्शन जिला युवा कांग्रेस गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM) के नेतृत्व में किया गया। प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे और प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार इस आंदोलन का आयोजन किया गया था। प्रदर्शन के माध्यम से युवा कांग्रेस ने जनता पर बढ़ रहे बिजली दरों के बोझ और अनियमित बिलिंग व्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बिजली की दरें लगातार बढ़ाई जा रही हैं, जिससे आम जनता का घरेलू बजट चरमरा गया है। उन्होंने कहा कि “बिजली आम आदमी की बुनियादी ज़रूरत है, इसे महंगा बनाकर सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है। जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है और अब दोगुने बिजली बिलों ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।”
अमन शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ही जनता को राहत नहीं दी तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में और बड़े आंदोलन करेगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर लेकर बिजली दरों में कटौती की मांग की। साथ ही, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हुए महंगी बिजली के खिलाफ अपने हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज कराया।
पूरे प्रदर्शन के दौरान माहौल ऊर्जावान और शांतिपूर्ण रहा। कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और एकजुटता दिखाई दी। अमन शर्मा ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ एक राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि जनता के हक की लड़ाई है। उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस आने वाले दिनों में इस मुद्दे को लेकर गांव-गांव तक पहुंचेगी और आम जनता के साथ मिलकर सरकार पर दबाव बनाएगी, ताकि बिजली बिलों में राहत मिल सके।
इस विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, कुक्कू साठे, निलेश साहू, बाला कश्यप, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एवनपाल पैकरा, जिला महासचिव रवि राय, प्रीति मांझी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, यश शर्मा, कलीराम मांझी, मनोज साहू, लालू पुरी, बलदेव, राहुल तिवारी, देव लाल, शिवा राठौर, असलम, भुनेश्वर, अनुज ताम्रकार, अनस, सलमान, सूरज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं युवा कांग्रेसी शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में कहा कि “जनता की जेब पर अब और बोझ नहीं सहा जाएगा” और इस लड़ाई को तब तक जारी रखने का संकल्प लिया जब तक सरकार बिजली बिलों में राहत नहीं देती।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें