Search
Close this search box.

तेजतर्रार नेत्री ऋतु चौरसिया बनीं GPM जिले की भाजपा प्रभारी_____

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

तेजतर्रार नेत्री ऋतु चौरसिया बनीं GPM जिले की भाजपा प्रभारी____
कोरबा। भाजपा संगठन ने जिलों के नए प्रभारियों की घोषणा कर दी है, जिसके तहत गौरेला–पेंड्रा–मरवाही (GPM) जिले का दायित्व कोरबा की सक्रिय व तेजतर्रार नेत्री तथा भाजपा प्रदेश मंत्री ऋतु चौरसिया को सौंपा गया है। उनकी नियुक्ति के बाद इलाके के भाजपाइयों में उत्साह का माहौल है और सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी देखने को मिल रही है।
संगठन में लंबे समय से सक्रिय हैं चौरसिया
ऋतु चौरसिया कोरबा की निवासी हैं और लंबे समय से संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय रही हैं। हाल ही में उनके लगातार हो रहे दौरों और SIR से जुड़े कार्यक्रमों के चलते यह चर्चाएं तेज थीं कि उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। संगठन ने इन कयासों पर मुहर लगाते हुए उन्हें GPM जिले की प्रभारी नियुक्त कर दिया।

RSS और ABVP से जुड़ी रही हैं
चौरसिया पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मातृशक्ति इकाई में स्वयंसेविका और जिला संयोजक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा वे ABVP से भी जुड़ी रहीं और छात्र राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए जानी जाती रही हैं।
संगठन विस्तार की उम्मीद
नए दायित्व के साथ कार्यकर्ताओं में विश्वास जताया जा रहा है कि ऋतु चौरसिया अपनी अनुभव युक्त नेतृत्व शैली और निर्णायक नीतियों के साथ GPM जिले में संगठन को और मजबूत करेंगी। पदाधिकारियों का मानना है कि उनके नेतृत्व में जिले में संगठन विस्तार की गति और तेज होगी।
Ritesh Gupta
Author: Ritesh Gupta

Professional JournalisT

और पढ़ें