जांजगीर-चांपा। जिले में नवपदस्थ एसपी विजय कुमार पांडेय (IPS) ने पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले एक आरक्षक पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह मामला विभागीय मर्यादा और नैतिक मूल्यों की सीधी अवहेलना का है, जहां आरक्षक शिव बघेल ने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी महिला से विवाह कर लिया।
जानकारी के अनुसार, रक्षित केंद्र जांजगीर में पदस्थ आरक्षक शिव बघेल के खिलाफ पहली पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दूसरी शादी की बात सामने आई। इस गंभीर आरोप को पुलिस अधीक्षक ने नजरअंदाज नहीं किया और एक राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई। जांच में आरोप सिद्ध पाए गए, जिसके बाद 20 मई 2025 को शिव बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
सिर्फ निलंबन ही नहीं, बल्कि विभागीय जांच भी शिव बघेल पर जारी है। एसपी पांडेय ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और अमार्यादित आचरण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है कि वर्दीधारी यदि मर्यादाओं को लांघेगा, तो कानून और अनुशासन की लाठी सबसे पहले उसी पर चलेगी।

Author: Ritesh Gupta
Professional JournalisT